नमस्कार दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में हम लोग बात करने वाले एट के बारे में ETF क्या होता है ETF में हम कैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं ETF में इन्वेस्ट करने से पहले हमें कौन-कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए ETF को लेकर सारी जानकारी आपके साथ इस पोस्ट में शेर की जाएगी तो आप लोग हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर से पढ़े
etf full form in hindi
सबसे पहले तो हम बात करते हैं कि ETF का मतलब क्या है यानी कि ETF का फुल फॉर्म क्या है अगर एटीएम के फुल फॉर्म की बात करें तो इसका फुल फॉर्म है Exchange Traded Fund यानी कि एक ऐसा फंड जिसकी ट्रेडिंग एक्सचेंज पर होती है जैसे एनएससी बीएससी पर
etf full form in hindi
जब मैं आपको म्युचुअल फंड के बारे में बताया था तो आपको यह भी बताया था तब हम किसी भी म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो हमें उसे म्युचुअल फंड के यूनिट्स मिलते हैं जिसकी प्राइस दिन में केवल एक बार चेंज होती है लेकिन दोस्तों एटीएम जो होता है वह एक अलग तरह का फंड होता है जो की एक्सचेंज पर ट्रेड होता है जैसे कि शेर स्ट्रेट होते हैं जैसे शेयर्स की प्राइस हर सेकंड बढ़ते और घटते रहते हैं वैसे ही एटीएम का प्राइस भी हर सेकंड बढ़ता घटता रहता है और हम इन्हें एक स्टॉक की तरह ही आसानी से अपने डिमैट अकाउंट से बाय और सेल कर सकते हैं
Best ETF in India
आपको बता दूं कि आप जिस टाइप के ETF में अपना पैसा इन्वेस्ट करते है जैसे कि स्टॉक ETF गोल्ड ETF सिल्वर ETF और बहुत सारा तरह के ETF होते हैं अगर आप स्टॉक ETF में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आपका पैसा जो है स्टॉक में निवेश होगा अगर आप गोल्ड ETF में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आपका पैसा गोल ETF में निवेश होगा
और आपको बता दूं ETF की सबसे खास बात यह है कि यह हमें कोई भी मैनेजमेंट फीस नहीं देनी पड़ती है बहुत लोग म्युचुअल फंड में इसलिए इन्वेस्ट नहीं करते हैं क्योंकि वहां पर उनको जो है बहुत ज्यादा एक्सपेंस रेशों यानी कि मैनेजर फीस देनी पड़ती है तो उन लोगों के लिए एट एक बेस्ट तरीका हो सकता है क्योंकि एटीएम जो होता है उसे सिंपली जो एक्सचेंज को फॉलो करता है जिस कारण इसका एक्सपेंस रेशों बहुत ही काम और ना के बराबर होता है
अगर आपको शेयर मार्केट के बारे में कुछ भी ज्ञान नहीं है तो आप ETF के थ्रू जो है अपना पैसा शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं जिससे आपका पैसा जो है एक स्टॉक में लगने के बजाय एक पूरा स्टॉक के बास्केट में आपका पैसा इन्वेस्ट होगा यानी कि अगर आप निफ्टी 50 के एटीएम में अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आपका पैसा जो है निफ्टी 50 के टॉप 50 कंपनी में जो कि हमारे देश की सबसे बड़ी कंपनी होती है उसमें आपका पैसा निवेश होगा
gold etf me invest kaise kare
ऐसे ही अगर आप गोल्ड ETF में अपना पैसा निवेश करते हैं तो आपका पैसा जो है गोल्ड में निवेश होगा यानी कि जैसे रियल टाइम में गोल्ड का प्राइस ऊपर नीचे होता है वैसे आपका ETF का प्राइस भी मार्केट टाइम में ऊपर नीचे होगा और आप इसे मार्केट टाइम में जब चाहे बाय और सेल कर सकते हैं
अगर आप ETF में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप अपने किसी ब्रोकर के थ्रू आप मार्केट टाइम में किसी भी ETF में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं जैसी आप किसी भी शेर को खरीदने हैं वैसे ही आप से तरीके से ETF को भी खरीद सकते हैं |