पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें 2025 में अगर आप भी इन्वेस्टमेंट करने की सोच रहे हो और आप चाहते हैं कि आप रिस्क भी काम ले और आपको जो एचडी से ज्यादा रिटर्न में मिले तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं आज हम बात करने वाले हैं म्यूचुअल फंड के बारे में की म्युचुअल फंड क्या है आप म्युचुअल फंड में कैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने के लिए आपको कितने पैसे की जरूरत है म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने में कौन-कौन से रिस्क होते हैं म्युचुअल फंड के बारे में ए टू ज जानकारी जो है आपको इस पोस्ट पर मिल जाएगी तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर से पढ़े.
Table of Contents
Mutual Fund Kya Hai? पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें
सबसे पहले तो हम बात करते हैं कि म्यूचुअल फंड क्या है तो देखिए दोस्तों म्युचुअल फंड कुछ और नहीं बल्कि यहां पर बड़ा फंड है जहां पर बहुत सारे लोगों से पैसे लिए जाते हैं और उसको इकट्ठा करके शेयर मार्केट में डाला जाता है जब आप म्युचुअल फंड पैसा डालते हैं तभी भी आपका पैसा जो है शेयर मार्केट में ही डाला जाता है लेकिन वहां पर एक प्रोफेशनल बंदा आपका पैसा शेयर मार्केट में डाल रहा होता है जिसको सालों का ज्ञान होता है शेयर मार्केट के बारे में और इसके लिए आपसे म्युचुअल फंड कंपनी एक छोटा सा चार्ज लेती है तू आशा कर तो आपको म्युचुअल फंड के बारे में अच्छे समझ लग गया होगा.
Mutual Fund me paise kaise invest kare?
तो चलिए बात करते हैं कि म्यूचुअल फंड में पैसे कैसे इन्वेस्ट करें देखिए आज के जमाने में आपको मुझे पैसा इन्वेस्ट करने के लिए कहीं भी बाहर जाने की लोड नहीं है आप अपने मोबाइल फोन से ही जो है म्युचुअल फंड पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं और जब चाहे अपने मोबाइल से जो है उसे निकल भी सकते हैं आपको करना कुछ नहीं है सिंपल किसी अच्छे ब्रोकर के साथ जो है आपको अपने डिमैट अकाउंट ओपन करना है और उसे डिमैट अकाउंट से ही जो है आप घर बैठे अपने मोबाइल से किसी म्युचुअल फंड में अपने पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं.
Mutual Fund me Invest karne ke lia kitna paisa Chahiye?
अब आप में से बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा की म्युचुअल फंड पैसा इन्वेस्ट करने के लिए तो हमें लाखों रुपए की जरूरत पड़ती होगी यह हमारा सैलरी लाखों में होना चाहिए तो आपको बताओ दोस्तों ऐसा कुछ भी नहीं है आप केवल ₹100 से जो है म्युचुअल फंड में अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो हां सही सुना आपने केवल ₹100 से.
भारत में म्यूचुअल फंड के प्रकार
तो चलिए अब बात करते हैं कि म्यूचुअल फंड कितने प्रकार के होते हैं देखिए वैसे तो म्युचुअल फंड बहुत सारे टाइप के होते हैं लेकिन ज्यादातर लोग जो है यह तीन तरह म्युचुअल फंड में जो है अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं.
large cap mutual fund kya hota hai
पहले है लार्ज कैप म्युचुअल फंड इसके नाम से पता लग रहा होगा अगर आप इस टाइप के म्युचुअल फंड में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आपका पैसा जो है हमारे देश के सबसे बड़ी कंपनी में जो है आपका पैसा इन्वेस्ट होगा जो हमारे देश के टॉप 50 कंपनी होती है जिनका मार्केट कैप हमारे देश में सबसे ज्यादा है इन कंपनी को मार्केट का हाथी भी कहा जाता है और और इसलिए लार्ज कैप म्युचुअल फंड पैसा लगाने से आपका रिस्क बहुत ज्यादा काम हो जाता है क्योंकि आपका पैसा मैं देश के सबसे बड़ी कंपनी में लग रहा है लेकिन हां यहां पर आपको जो है रिटर्न में जो है थोड़ा कम मिलता है.
mid cap mutual fund kya hota hai
दूसरे टाइप का म्युचुअल फंड होता है उसे कहते हैं mid cap mutual fund अगर आप मिड कैप म्युचुअल फंड में अपना पैसा डालते हैं तो आपका पैसा जो है हमारे देश के मीडियम टाइप की जो कंपनी होती है उसमें आपका पैसा इन्वेस्ट होता है अगर आसान भाषा में कहे तो ना ही वह कंपनी ज्यादा बड़ी होती है ना ही ज्यादा छोटी होती है वह मीडियम टाइम भी कंपनी होती है जिस कारण जो है वहां पर रिस्क भी आपका मीडियम ही होता है यानी कि लार्ज कैप से जो है थोड़ा ज्यादा आपको यहां पर रिस्क लेना होगा बट हां लार्ज कैप से ज्यादा जो है आपके यहां पर रिटर्न भी मिलेगा.
small cap mutual fund kya hota hai
अब बात करते हैं स्मॉल कैप म्युचुअल फंड के बारे में अगर आपकी उम्र जो है अभी 2025 साल 30 साल के आसपास है और आप ज्यादा रिस्क ले सकते हो तो और आप बड़े कैप और मिड कैप्स जा रिटर्न पाना चाहते हो तो आपके लिए बेस्ट फंड हो सकता है स्मॉल कैप म्युचुअल फंड क्योंकि अगर आप इस म्युचुअल फंड में पैसा डालते हो तो आपका पैसा जो है हमारे देश के सबसे छोटा कंपनी में जो है आपका पैसा लगाया जाता है जिनके ग्रंथ के चांसेस ज्यादा होते हैं बट हां यहां पर आपको यह भी ध्यान रखना है कि वह छोटी कंपनी है जितना उनका चलने का चांसेस है उतना ही उनके डूबने के भी चांसेस है लेकिन म्युचुअल फंड की खास बात यही है कि जब आप किसी एक म्युचुअल फंड पैसा डालते हो तो आपका पैसा जो है किसी एक कंपनी में नहीं लगाया जाता है बल्कि आपका पैसा जो है कम से कम 40 से 50 कंपनी में लगाया जाता है जिस कारण आपका रिस्क भी जो है डायवर्सिफाई हो जाता है यानी कि उसे फंड की अगर एक कंपनी डूब भी गई तो बाकी कंपनी मिलकर जो है उसका लॉस रिकवर कर देती है लेकिन हां अगर आपको स्मॉल कैप म्युचुअल फंड में अपना पैसा इन्वेस्ट करना है और अगर आप अच्छा रिटर्न पाना चाहते हैं तो कम से कम जो है आपको 10 से 15 साल तक जो है इन्वेस्ट करना होगा क्योंकि अगर आप केवल दो या तीन साल के लिए इसको स्मॉल कैप में अपना पैसा डालते हो तो आपका लॉस होने का ज्यादा चांसेस होता है क्योंकि शॉर्ट टर्म में स्मॉल कैप म्युचुअल फंड बहुत ज्यादा ऊपर नीचे होते हैं.
तो दोस्तों आशा करता हूं आपको म्युचुअल फंड के बारे में सब कुछ पता लग गया होगा अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को ज्यादा शेयर करें और कमेंट में जरूर से बताएं आपको नेक्स्टपोस्ट किस पर चाहिए |