Credit score kaise badhaye in hindi | क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाया जाता है

Credit score kaise badhaye in hindi :- मैं आपसे कहूं कि इस दुनिया में एक ऐसी चीज भी है इसके थ्रू आप बड़े से बड़े बैंक में आसानी से लोन का सकते हैं या फिर अगर आप कोई बिजनेस करते हैं तो आप बहुत ही आसानी से किसी भी इन्वेस्ट से इन्वेस्टमेंट का सकते हैं तो आपके दिमाग में पहली चीज क्या आएगी आप कहेंगे सेल्फ कॉन्फिडेंस बोलने की कल या फिर अच्छी सैलरी काफी हद तक आप लोग सही भी है लेकिन असली ट्वीट तो यह है कि अगर सेल्फ कॉन्फिडेंस इंप्रेसिव लुक्स बोलने की kala या फिर अच्छी सैलरी 

अगर चारों ना हो और बस वह एक चीज हो तो भी आपको बैंक से लोन और इन्वेस्टर से पैसा आसानी से मिल जाएगा और उसे एक चीज का नाम है क्रेडिट स्कोर इस कोर्स की वैल्यू बिल्कुल हमारे बोर्ड की मार्क्स की तरह है बोर्ड की मार्क्स के हिसाब से रिश्तेदार हमारी वैल्यू करते थे क्रेडिट स्कोर के हिसाब से हम बदल नहीं सकते हैं और क्रेडिट स्कोर हम जरूर बदल सकते हैं और वह भी जिंदगी के किसी भी पॉइंट पर अगर आप आपका क्रेडिट स्कोर इंप्रूव करना चाहते हैं या फिर आपको क्रेडिट स्कोर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो यकीन मानिए आप एकदम सही जगह है |

Credit score kya hai ?

अब जब क्रेडिट स्कोर की इतनी हाइट बनी गई है तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर क्रेडिट स्कोर क्या है भारत में क्रेडिट स्कोर को लोग सिबिल स्कोर से भी जानते हैं हालांकि सिविल एक कंपनी का नाम है बट रोज की बोलचाल में लोग सिविल स्कोर का ही नाम लेते हैं  क्रेडिट स्कोर के बारे में जाने तो क्रेडिट स्कोर आपका बिहेवियर को बताता है कि आपके पैसे लेकर पैसे वापस देने के कितने चांसेस हैं जितना ज्यादा आपका क्रेडिट स्कोर होगा उतने जरा चांसेस हैं कि बैंक आपको आराम से लोन दे देगा वह भी कम से कम इंटरेस्ट रेट पर

 क्या सच में हमें सिबिल स्कोर की जरूरत है या यह भी हमारे बोर्ड की मार्क्स की तरह है जिसे आगे हमारी जिंदगी में कोई नहीं पूछता है तो इसका जवाब है हां सिविल स्कोर की जरूरत तो है हर कोई इंसान आपका क्रेडिट स्कोर नहीं पूछेगा बट  जिस भी बैंक में आप लोन लेने जाएंगे वहां पर आपसे आपका क्रेडिट स्कोर जरूर से पूछा जाएगा  वहां सिर्फ और सिर्फ आपके क्रेडिट स्कोर को देखकर ही आपको लोन दिया जाएगा 

Credit score zero means

अगर आपका क्रेडिट स्कोर जीरो है तो हो सकता है आपको कभी भी किसी बैंक से लोन ही ना मिले बहुत कम चांसेस होते हैं अगर किड्स को जीरो हो तो लोन मिलने में   इसका मतलब यह नहीं की बैंक अपनी जगह बड़ा है देखिए बैंक भी अपनी जगह सही है क्योंकि उनको पता नहीं है कि आपका क्रेडिट स्कोर कितना है यानी कि जब आप उनसे पैसे लेंगे तो कितने परसेंट चांसेस है कि उनके पैसे आप वापस कर दें और दूसरी बात यह है कि हमारे पास कोई बड़ा बिजनेस है नहीं जिसके बेसिस पर वह हमें लोन दे सके  तो इसलिए क्रेडिट स्कोर की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है अगर आपको कभी जरूरत पड़े लोन की और आपको किसी बैंक से लोन लेना हो तो 

This Affects The Credit Score

हमारे क्रेडिट स्कोर के जर्नी पर निकलने से पहले हमें उन फैक्टर को जाना बहुत ज्यादा जरूरी है जो हमारे क्रेडिट स्कोर को इफेक्ट करेंगे  क्योंकि यही हमारी जर्नी का रूट है हमारे क्रेडिट स्कोर पर असर डालने वाली चीज कुछ इस तरह हैं  पहले है पेमेंट हिस्ट्री पेमेंट मतलब यह है कि आप कितनी बार टाइम पर अपना पेमेंट यानी की ईएमआई चुका रहे हो अगर आपको अपना क्रेडिट स्कोर मेंटेन रखना है तो आपको कोई भी ड्यू डेट मिस नहीं करनी है

LOAN

दूसरा कि हम पर उधर कितना है  इसे आप ऐसे भी समझ सकते हैं कि हमारे क्रेडिट कार्ड लिमिट का कितना पर्सेंट अमाउंट अभी भी हमारे पास लोन पड़ा है  अगर आप पर ज्यादा उधर बाकी रहता है तो कहीं ना कहीं आपका क्रेडिट स्कोर भी नीचे आ सकता है और यह भी सच है कि अगर आप कोई बड़े अमाउंट का लोन लेते हैं और उसे जल्दी चुका देते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर बहुत ही तेजी से ऊपर जाता है तो इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हमें किड्स को बढ़ाने के लिए बड़े अमाउंट का लोन लेना है हमें बस अपनी कैपेसिटी के हिसाब से लोन लेना है और उसे टाइम टू टाइम्स में चुका देना है

Credit History

तीसरा  लेंथ ऑफ़ क्रेडिट हिस्ट्री  हर इंसान की एक हिस्ट्री होती है बचपन से लेकर अब तक यह कहानी होती है और जितने पुराने समय से हम उसे जानते हैं हमें उसे इंसान ने बिहेवियर के बारे में उतने अच्छे से पता होता है मतलब कम से कम इतना तो पता होता ही है कि हमें उसे इंसान हो सकता करना चाहिए या नहीं यही से चीज हमारे क्रिएट हिस्ट्री पर लागू होती है हमारी क्रेडिट हिस्ट्री जितनी पुरानी होगी उतना इंपैक्ट जो है हमारी क्रेडिट स्टोर पर डालेगी अगर आपने अच्छे से लोन को हैंडल किया है यानी की लोन को टाइम से चुकाया है तो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री बहुत ज्यादा ही अच्छी होगी और हां इसके विपरीत अगर आप अच्छे से लोन को हैंडल नहीं कर पाए तो इसका नेगेटिव इफेक्ट जो है आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ेगा

Credit Mix

चौथा  क्रेडिट मिक्स इसको हम ऐसे समझ सकते हैं कि जैसे हमें कहीं बाहर खाना खाना हो तो हम अक्सर इस रेस्टोरेंट को प्रेफर करते हैं जहां पर इंडियन चाइनीस देश विदेश जैसे सारे ऑप्शन अवेलेबल हो यह से चीज क्रेडिट स्कोर पर भी जो अप्लाई होती है  जितने अलग-अलग टाइप के लोन होंगे उतना ही पॉजिटिव इंपैक्ट हमारे क्रेडिट स्कोर पर आता है लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि हम जबरदस्ती अलग-अलग टाइप के लोन ले क्योंकि अगर लोन नहीं चुका पाए तो उसके बहुत सारे नेगेटिव इफेक्ट भी होते हैं लेकिन अगर जरूरत हो तो हम अलग-अलग टाइप के लोन ले भी सकते हैं और उनका टाइम से ही चुका है 

 5 मा नंबर ऑफ क्रेडिट कार्ड अति हर चीज की बुरी होती है यह कहावत हर जगह अप्लाई होती है इन फैक्ट हमारे क्रेडिट स्कोर के केस में भी अगर आपके पास जरूर से ज्यादा क्रेडिट कार्ड है तो आपके क्रेडिट स्कोर पर यह नेगेटिव इफेक्ट ही डालेगा क्योंकि इससे ऐसा लगता है कि आप अपने एक लोन चुकाने के लिए दूसरे क्रेडिट कार्ड का उसे कर रहे हैं इसलिए आपको और हमें अपने क्रेडिट कार्ड के कनेक्शन को लिमिटेड ही रखना है तो यह थी वह पांच फैक्टर जो आपके क्रेडिट कार्ड के स्कोर पर इफेक्ट डालते हैं

Credit score kaise badhaye in hindi | क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाया जाता है

कभी-कभी हमारे जीवन में कुछ भी सही नहीं जाता है जिस कारण कुछ हम ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसका हमें आगे जाकर बहुत ज्यादा पछताना पड़ता है उसमें से एक गलती है कुरूद क्रेडिट स्कोर को  बिगड़ना  क्योंकि अगर किड्स को बिगाड़ा है तो जैसे कि आपको पता ही होगा हमें लोन लेने बहुत ज्यादा मुश्किल आ सकती है  बट जैसे हमें लाइफ वापस सुधारने का मौका देती है वैसे थोड़ी सी मेहनत करके जो है अपने क्रेडिट स्कोर को भी सुधर सकते हैं तो हम आखिर अपना क्रेडिट कोड कैसे सुधार सकते हैं चलिए इसके बारे में अब जानते हैं 

 देखा जाए हमारी लाइफ में जितनी बड़ी प्रॉब्लम होती है उनका सॉल्यूशन बहुत ज्यादा ही आसान होता है और अक्सर तो हमारे आंखों के सामने ही होता है बस हमें उन्हें नजर अंदाज करते हैं अभी हमारे कैसे कोड के प्रॉब्लम का भी सॉल्यूशन सिंपल है हमें बस अपना लोन चुकाना है और हमारा केस को धीरे-धीरे अपने आप ठीक हो जाएगा लेकिन लोन कैसे चुकाए इसके इस टॉपिक पर जो है हम अच्छे से डिस्कस कर सकते हैं

पहला तरीका है आपको अपने सारे लोन को एक पेपर पर लिखना है छोटे से बड़े की तरफ जाते हुए फिर जो हम अपनी रेगुलर एमी देते हैं उसमें से बचा हुआ पैसा हमें अपने सबसे छोटे वाले लोन को चुकाने में डालना है  ऐसे करते-करते आपके सारे लोन धीरे-धीरे चूक जाएंगे

दूसरा तरीका है यह पहले से बिल्कुल अलग है इसमें हमें हमारा लोन अमाउंट बड़े से छोटे की ओर पे करना है सबसे पहले हमें सबसे बड़ा लोन देना है फिर उसके बाद उससे छोटा ऐसे करते-करते आपके सारे लोन चूक जाएंगे तो यह थे वह तरीके जिससे आप अपना लोन पर करके अपना क्रेडिट स्कोर सुधार सकते हैं |

Leave a Comment