कम उम्र में अमीर कैसे बने 2025 ?

इस दुनिया का सबसे बड़ा सच यह है कि हर कोई अमीर बनना चाहता है, हर इंसान चाहता है कि उसे एक वेल्थी और लग्जरियस लाइफ मिले ना हम सब सपने देखते हैं कि हमारे पास एक शानदार घर हो महंगी गाड़ियां हो और बैंक अकाउंट में बहुत सारा पैसा हो मतलब फुल ऑन एक वेल्थी लाइफस्टाइल हो और कहीं ना कहीं हम सब इसके लिए मेहनत भी काफी करते हैं दिन-रात खुद को काम काम हैं ताकि हम सब वह पा सके जो हम डिजायर करते हैं |

लेकिन फिर भी कई बार हमें इतनी मेहनत के बावजूद वह नहीं मिल पाता जो हमें चाहिए और यह भी उतना ही बड़ा सच है ऐसे में जब हम दूसरों को देखते हैं जिनके पास वह सब है जो कि हम पाना चाहते हैं तो हम सोचने लगते हैं कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि हमें यह सब नहीं मिल पा रहा

हम अपने दोस्तों के बीच कई बार इस बात को लेकर डिस्कशन करते हैं ऐसे में हम खुद पर डाउट करने लगते हैं यह हमारी किस्मत ही खराब है आखिर इतना एफर्ट करने के बाद भी आप अपनी डिजायर्स को फुलफिल क्यों नहीं कर पा रहे हैं और न जाने ऐसे ही कितने सवाल हमें अपनी काबिलियत पर सवाल उठाने को मजबूर कर देते हैं ऐसे में हमारा मन भी बहुत सारी नेगेटिविटी से भर जाता है |

सभी सवालों का जवाब है एक ऐसी बुक में जिसके जरिए आपको एबंडेंस और सक्सेस का एक ऐसा रास्ता मिल जाएगा जिसे अगर आप सही तरह से समझ कर फॉलो करते हैं तो आपको अपने सपनों को पूरा करने से कोई नहीं रोक सकता हम जिस बुक की बात कर रहे हैं उसे बुक का नाम है Rich Mindset Rich Life |

इस किताब में से हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जो आपको अमीर बनने बहुत ज्यादा मदद करेंगे तो क्या आप तैयार हैं तो चलिए हम लोग शुरू करते हैं

अमीर बनने की पहली सीढ़ी ?

अमीर बनने की पहली सीढ़ी है एक प्लेन का होना ही होगा कि अपने सपनों को सपने नहीं प्लान कहा कीजिए तो सबसे पहले प्लान बनाना जरूरी है मतलब अपने सपनों की ओर ले जाने वाला रास्ता और हां यह रास्ता किसी का कॉपी किया हुआ या चुराया हुआ नहीं बल्कि अपना खुद का होना चाहिए इस रास्ते या प्लान को बनाने के बाद आपके बिना कोई अगर मगर के काम पर लग जाना चाहिए आप अपने प्लान को जरूरत के हिसाब से मोडिफाइड भी कर सकते हैं क्योंकि आपने तो सुना ही होगा चेंज इस द ओनली कांस्टेंट इसका मतलब है परिवर्तन ही संसार का नियम है अब आपके लिए इसे समझना थोड़ा और आसान कर देते हैं इन सब को पॉइंट्स में बात कर

प्लान को फ्लैक्सिबल बनाएं |

अपने प्लान को फ्लैक्सिबल बनाएं क्योंकि गलती इंसान से ही होती है हर साहब सी बात है Aapse भी होगी ही तो अगर प्लान फ्लैक्सिबल होगा तो उन गलतियों को सुधारना आसान है अपने सब कॉन्शियस माइंड को भी इसमें इंगेज रखें मतलब तन मन धन से अपने प्लान की ओर समर्पित हो जाए

मास्टरमाइंड बनो |

अब बात आती है मास्टरमाइंड बनने की मास्टरमाइंड का मतलब यहा यह है कि एक ऐसे फ्रेंड सर्कल या ग्रुप का हिस्सा बनना है जिससे आप बहुत कुछ सीख सके आप उनके साथ अपने इतिहास शेयर कर सके और उनके आइडिया से बहुत कुछ सीख सके हम मास्टरमाइंड का ग्रुप बना सकते हैं और उनकी जो भी बेहतरीन क्वालिटीज है उनकी मदद से गोल को जल्दी अचीव कर सकते हैं अगर सबका गोल से ही है तो उसे हासिल करना और आसान हो जाता है

खुद पर भरोसा |

अब हमें प्लान और मास्टरमाइंड का सही मतलब तो पता चल गया है तो चलिए अब जानते हैं और वह है विश्वास यानि भरोसा जो आपको आगे बढ़ाने के लिए इनकरेज करता रहे और यह बात आपके दिमाग में हमेशा रहे कि हां आप कर सकते हैं और आपका प्लान सक्सेसफुल ही होगा जब तक इंसान को खुद पर भरोसा नहीं होता तब तक वह चाह कर भी कुछ नहीं कर सकता है लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि बिना किसी एक्शंस के और कुछ भी नहीं बल्कि डे ड्रीमिंग है मतलब दिन में सपने देखना है और कुछ नहीं मेहनत की जगह और कोई नहीं ले सकता इसलिए आपको मेहनत करनी होगी और उसे पर बहाना होगा आपको खुद पर भरोसा रखने की आदत बनानी होगी और कभी भी मेहनत का साथ नहीं छोड़ता है तो इस Post में हमने सीखा की सक्सेस के लिए क्या करना चाहिए |

Team Work and Creativity

सक्सेसफुल होने के लिए को कोपरेटिव होना भी उतना ही जरूरी है जितना हार्ड वर्क है कोपरेटिव दो टाइप के होते हैं एक तो जो सिचुएशन के फोर्स में और दूसरा अपने मोटिव से कॉर्पोरेट भी तभी किया जा सकता है जब टीम मैच का करने का मन हो क्योंकि अगर उनका मन नहीं है तो वह फोर्सफुली कर तो लेंगे और वह लंबे टाइम तक नहीं चलेगा अगर आपका मोटिव क्लियर है तो आपको कॉर्पोरेट करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी

अगर आप चाहते हैं कि आपकी कंपनी में सभी लोग आपस में कॉर्पोरेट कर रहे हो और कंपनी को ऊंचे मकान पर लेकर जाए तो आपको नई स्कीम रखने होंगे और हर एंपलॉयर की प्रॉब्लम को ढंग से सुना होगा आपकी इमेजिनेशन भी आपको सक्सेसफुल बनाने में मददगार है क्यों आपको भी यकीन नहीं हुआ ना चलिए मैं आपको समझता हूं कैसे जब भी हम किसी चीज को इमेजिन करते हैं जो भी हमें पसंद है हम उसे पानी की चाहत में डूब जाते हैं

इमेजिनेशन हमारे सब कॉन्शियस माइंड को भी एक्टिव करता है जिससे हम और भी ज्यादा फोकस हो जाते हैं इमेजिनेशन एक क्रिएटर के लिए तो बहुत ही जरूरी है क्योंकि वह उसी से अपनी क्रिएशन में रंग डालता है एंटरटेनमेंट जो की क्रिएटर की इमेजिनेशन से मिलता है हमारी मेंटल हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है अपनी सक्सेस को इमेजिन करने से मेनिफेस्टो होता है यूनिवर्स हमारी मदद करता है इमेजिनेशन से हमारा ब्रायन और सोल दोनों ठीक रहते हैं क्रिएटिव विजन का होना बहुत जरूरी है |

Leave a Comment