How to choose best term insurance plan in india

सोचिए आप एक रोड ट्रिप प्लान कर रहे हो जिसका इंतजार आपको मीना से था रूट डिसाइड है अपने सारे सामान पैक कर लिए हैं लेकिन जाते समय बीच रास्ते में अगर आपकी कर खराब हो जाए तो हमारी जिंदगी भी बिल्कुल ऐसी ही है जहां कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता जब हम अपने मिडल एज में होते हैं तब हमारे लिए जिंदगी सपनों और जिम्मेदारियां से भरी हुई है चाहे वह करियर में सेटल होना हो या शादी करनी हो परिवार का पेट भरना हो मां-बाप के सेहत का ख्याल रखना हो या तो अपने बच्चों का फ्यूचर सिक्योर करना हो यही वह पॉइंट है जहां सही लाइफ इंश्योरेंस प्लान चुना जरूरी हो जाता है  तो आज की हमारी पोस्ट में हम यही जानेंगे कि हम सही लाइफ इंश्योरेंस प्लान कैसे चूज करें जो हमारी सारी जरूरत को पूरा करें और हम एक सुकून की लाइफ जी सके

Life insurance kya hota hai

 कौन सा लाइफ इंश्योरेंस हमारे लिए सही है यह जानने से पहले लाइफ इंश्योरेंस से जुड़ी कुछ बेसिक बातें हमें जानना बहुत ज्यादा जरूरी है सबसे पहले तो हम यह जान लेते हैं कि आखिर लाइफ इंश्योरेंस होता क्या है  लाइफ इंश्योरेंस की डेफिनेशन समझे तो यह एक तरह कॉन्ट्रैक्ट होता है जो कि आपके और इंश्योरेंस बेचने वाली कंपनी के बीच होता है जिसमें हम इंश्योरेंस बेचने वाली कंपनी को हर महीने या साल में एक अमाउंट पे करते हैं इसके बदले इंश्योरेंस बेचने वाली कंपनी हमारे डेथ पर या कोई गंभीर बीमारी होने पर सारा पैसा हमारी फैमिली को देती है अगर आसान भाषा में समझे तो लाइफ इंश्योरेंस एक तरह की सिक्योरिटी है हमारी लाइफ के लिए की हमारी जिंदगी को अगर कुछ हो जाए तो हमारे परिवार को पैसे मिलेंगे ताकि वह हमारे बिना भी जी सके और अपनी सारी जरूरत को पूरा कर सके

How to choose best term insurance plan in india

तो चलिए अब बात कर लेते हैं कि हमारे लिए कौन सी लाइफ इंश्योरेंस सही है वैसे तो मार्केट में बहुत सारे टाइप की लाइफ इंश्योरेंस होती है 

term life insurance plan in hindi

जिसमें से पहले है टर्म इंश्योरेंस प्लान लाइफ इंश्योरेंस के फील्ड में टर्म इंश्योरेंस प्लान सबसे ज्यादा फेमस है  यह पूरा लाइफ कवर प्लान है जो की 10 साल 20 साल या 30 साल के लिए होता है इसमें आपको हर महीने या साल में एक बार प्रीमियम भरना पड़ता है अगर इस लाइफ इंश्योरेंस के बीच में प्लान के लेने वाले को कुछ हो जाता है यानी कि उनके डेथ हो जाती है तो इंश्योरेंस का सारा पैसा उनकी फैमिली को दे दिया जाता है  बट इसमें एक प्रॉब्लम है  अगर आपने 20 साल का टर्म इंश्योरेंस प्लान लिया  लेकिन अगर उसे 20 साल के अंदर आपको कुछ भी नहीं हुआ आपकी डेथ नहीं हुई तो आपकी फैमिली को एक  रुपया भी नहीं मिलेगा  अगर सीधा-सीधा बोल तो जितने टाइम का अपने इंश्योरेंस लिया है अगर आप उसे जाए टाइम  जीवित रह जाते हैं तो ₹1 भी आपको इंश्योरेंस कंपनी नहीं देने वाली है 

term life insurance for return of premium

दूसरी टाइप का जो लाइफ इंश्योरेंस है term life insurance for return of premium इसके सारे बेनिफिट्स टर्म इंश्योरेंस वाले ही है जो हमने आपके ऊपर बताए हैं लेकिन इसमें खास बात यह है  कि अगर हम लाइफ इंश्योरेंस में लिए गए  प्लेन के टाइम से ज्यादा जीवित रह जाते हैं तो हमें बस अपना प्रीमियम का पैसा वापस मिल जाएगा  टर्म इंश्योरेंस में जो हमारा नेगेटिव पॉइंट था वह यहां  हट जाता है

तीसरी टाइप के लाइफ इंश्योरेंस है Money-back policy यह प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जिनको लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ सेविंग्स का भी बेनिफिट चाहिए होता है तो आप यह वाला लाइफ इंश्योरेंस प्लान ले सकते हैं क्योंकि इस प्लान में जो है आपको लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ जो आपका लाइफ इंश्योरेंस का टाइम पूरा हो जाएगा तब आपको मोटा पैसा मिलेगा

25 ki age me kaun sa insurance lena chahiye

तो चलिए अब बात कर लेते हैं कि आपके लिए कौन सी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी बेस्ट है अगर आपकी एज 20 से 25 साल के बीच में है अगर आप अपनी फैमिली सिंगल कमाने वाले हैं और आपकी अभी नई-नई शादी भी हुई है और आपके जो फैमिली है वह भी रिटायरमेंट के आगे में है  तो आपके लिए बेस्ट रहेगा टर्म इंश्योरेंस प्लान या टर्म इंश्योरेंस की रिटर्न का प्रीमियम प्लान क्योंकि आपके कमाने की उम्र ज्यादा है तो आपको इसमें कम से कम प्रीमियम पे करना पड़ेगा और आपको अच्छा खासा अमाउंट का लाइव कर भी मिल जाएगा

30 se 35 ki age me kaun sa insurance lena chahiye

अगर आपकी एज 30 से 35 साल के बीच आपके ऊपर बच्चों की भी एक्स्ट्रा जिम्मेदारी है घर खरीदने का भी प्रेशर है तो आपके लिए Money-back policy प्लान लेना ही बेहतर है क्योंकि इस प्लान में इंश्योरेंस का टाइम खत्म होने के बाद जो आपको बहुत सारा पैसा मिलेगा तो आप उसे पैसे से अपने बच्चों के लिए कुछ कर सकते हैं या उससे अपना घर भी खरीद सकते हैं

40 se 45 ki age me kaun sa insurance lena chahiye

अगर आपकी एज 40 45 साल के बीच है तो इस आगे में हमारी यही टेंशन होती है कि हमारी रिटायरमेंट के बाद जो है हमारा घर कैसे चलेगा अगर आप अपने बच्चों के पोज नहीं बना चाहते हो तो इस सिचुएशन में सबसे अच्छा जो इंश्योरेंस प्लान होता है वह होता है रिटायरमेंट प्लान क्योंकि इसके साथ आप पेंशन पैकेज है अपनी लाइफ आसानी से गुजर सकते हैं आपको किसी पर डिपेंडेंट नहीं रहना पड़ेगा

insurance tax benefits india in hindi

इंश्योरेंस का एक बहुत बड़ा फायदा भी है वह है टैक्स बेनिफिट का फायदा टैक्स बेनिफिट का फायदा हमें बाकी फनी से प्रोडक्ट में नहीं मिलता है बट यह फायदा आपको इंश्यो इंश्योरेंस में  मिलता है  इंश्योरेंस का सबसे बड़ा बेनिफिट आप डेढ़ लाख तक का टैक्स डिडक्शन ले सकते हैं

और इसका दूसरा फायदा यह है कि आपका मैच्योरिटी का पैसा भी टैक्स फ्री होता है और आपके डेथ के बाद जो आपको नॉमिनी को पैसा मिलता है वह भी पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है इसमें किसी भी तरह की कोई भी लिमिट नहीं होती है तो यह थे कुछ टैक्स बेनिफिट  जो की इंश्योरेंस को एक बेस्ट प्रोडक्ट बनाते हैं

conclusion

इंश्योरेंस में इन्वेस्ट करना या ना करना हम सबकी अपनी चॉइस है  बट जैसे कि आपको पता ही होगा डेथ आणि सबको है बट कैसे और कब किसी को नहीं पता लेकिन अगर आपको वक्त से पहले कुछ होता है  तू एक अच्छा इंश्योरेंस आपकी फैमिली की जरूरत को पूरा कर सकता है आपके जाने के बाद  तो आशा करता हूं आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को शेयर करें ताकि और भी लोग इंश्योरेंस के फायदे और नुकसान जान सके |

Leave a Comment