30 ki age ke pehle retire karna chahte hain आजकल जो बात सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रही है वह फाइनेंशियल फ्रीडम आपने कभी 40 की उम्र से पहले रिटायर होने के बारे में सोचा है अगर नहीं तो चौक यह मत हम आपको आपका काम बीच में छोड़ने के लिए नहीं बोल रहे हैं बल्कि यह बता रहे हैं कि सही स्ट्रेटजी एंड माइंडसेट के साथ आप 30 के उम्र में भी रिटायर हो सकते हैं जिसे पाने के लिए लोग 60 की उम्र तक इंतजार करते हैं लेकिन यह होगा कैसे-कैसे आप अपने फाइनेंशियल फ्यूचर पर कंट्रोल का सकते हैं और आप ऐसे फैसले ले पाएंगे कि 40 की उम्र से पहले आप आप आप फाइनेंसर पूरी तरह इंडिपेंडेंस हो जाए इस पोस्ट में हम यही जानने वाले हैं
Fire rule for retirement
फाइनेंशियल फ्रीडम ही आपको ईयरली रिटायरमेंट का मौका दे सकती है अर्ली रिटायर की तैयारी करते समय आप फायर का इस्तेमाल कर सकते हैं फायर का मतलब आज नहीं बल्कि एफ ए आर ए फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस रिटायर अर्ली है यह एक फाइनेंशियल स्ट्रेटजी है इस स्ट्रेटजी का इस्तेमाल करके आप बहुत ही कम उम्र में फाइनेंशियल फ्रीडम को पास सकते हैं अभी हाल फिलहाल में दुनिया भर के लाखों लोग इस स्ट्रेटजी का उसे करके 30 की उम्र से पहले फाइनेंशियल फ्रीडम को अचीव कर चुके हैं
fire strategy retirement
फायर स्ट्रेटजी का पहला प्रिंसिपल है फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस जिसका सबसे पहले काम है अपने लिए सेविंग तैयार करना इसके लिए सबसे जरूरी है आपने इनकम का एक बहुत बड़ा हिस्सा सेविंग्स के थ्रू बचा के रखें और यह तभी हो पाएगा जब आप अपने फालतू खर्चों को बंद करें और आप सिर्फ उन जगहों पर पैसे खर्च करेंगे जहां पर उनकी सबसे ज्यादा जरूरत हो इस तरफ फालतू खर्चों को बंद करके आप अपनी सेविंग्स को बढ़ा सकते हैं
Fire strategy retirement Rule 1
दूसरा तरीका है इन्वेस्टमेंट अगर आपने सेविंग को सही जगह इन्वेस्ट करेंगे तो उससे मिलने वाले रिटर्न रिटायरमेंट के बाद आपके काम आएंगे इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट पर ध्यान दें और अपने इन्वेस्टमेंट को ज्यादा डायवर्सिफाई करके अलग-अलग जगह पर पैसे लगे
Fire strategy retirement Rule 2
तीसरा तरीका है अपनी उधारी चुकाना हो सकता है आपने कई अलग-अलग लोन ले रखे हो और उनका पैसा अब आपको चुकाना पड़े ऐसे में आपको यह ध्यान रखना है कि जिन चीजों पर आपका इंटरेस्ट रेट बहुत ज्यादा है उन लोन को आपको सबसे पहले चुकाना है वहीं दूसरी और जिन लोन पर इंटरेस्ट रेट नहीं है या तो बहुत कम है उनका पैसा बचाकर दूसरी जगह इन्वेस्ट करना है लेकिन हर इंसान के पास ऐसी नौकरी नहीं होती है जिससे बहुत ज्यादा सेविंग्स हो सके और फ्यूचर के लिए पैसे बचाएं जा सके
Financial freedom formula in hindi
ऐसे में आपका अर्ली रिटायरमेंट का सपना तब पूरा होगा जब आप साइड हासिल के जरिए इनकम का एक नया सोर्स तैयार करें जैसे की कोई पार्ट टाइम बिजनेस या कोई अपने कोई नई स्कल सीख ले जिससे आप फ्रेशर वर्क कर सकते हैं और तो और अगर आपके पास कोई प्रॉपर्टी पड़ी है तो आप उसे रेंट पर लगाकर भी उसे अच्छा खासा रेंट कमा सकते हैं जो रिटायरमेंट के बाद आपकी बहुत काम आएंगे
और सबसे जरूरी बात आपको एक इमरजेंसी फंड तैयार करना होगा जो किसी भी इमरजेंसी के वक्त आपके काम आ सके इस तरह के फाइनेंशियल तैयारी के जरिए अपने अर्ली रिटायरमेंट का सपना पूरा कर सकते हैं
BUDGET
सही बजट सेविंग और इन्वेस्टमेंट से ही आपका अर्ली रिटायरमेंट का प्लान तैयार हो सकता है दोस्तों फर्नीचर फ्रीडम पाने के लिए भी कुछ फंडामेंटल स्टेप्स होते हैं जिन्हें जानना आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है इन फंडामेंटल स्टेप्स में बजटिंग सेविंग इन्वेस्टिंग जैसे काम शामिल है
Income and Spend
सबसे पहले तो आपको अपनी इनकम और अपने खर्चों का पूरा हिसाब किताब करके अपनी फाइनेंशियल सिचुएशन के बारे में एक अंडरस्टैंडिंग बनानी है और उसी के बेस पर आप अपना एक बजट तैयार करेंगे अपनी बजट में आपको यह बताना है कि आप किन चीजों पर पैसा खर्च करेंगे और ऐसी कौन सी चीज हैं जिन पर पैसा खर्च करना जरूरी नहीं है और वहां से आप पैसे से कर सकते हैं इसके बाद जो पैसा आप अलग-अलग खर्चों से बचाएंगे और इन्वेस्टमेंट की तैयारी रखें
Emergency fund
लेकिन इन्वेस्टमेंट से पहले आपको अपने लिए एक इमरजेंसी फंड जरूर से तैयार रखना है जिसमें किसी भी तरह के फाइनेंशियल या हेल्थ एमरजैंसी के दौरान आप उसे इमरजेंसी फंड को इस्तेमाल कर सके क्योंकि अगर आपने सारा बचा हुआ पैसा इन्वेस्ट कर दिया तो कोई इमरजेंसी आने पर या तो आपके उधर देना पड़ सकता है या तो आपको अपने इन्वेस्टमेंट को रोकना पड़ सकता है इसलिए बेहतर है कि आप पहले से ही अपने लिए एक इमरजेंसी फंड तैयार रखें
Credit and Debit Card Bill
इमरजेंसी फंड बनाने के बाद नेक्स्ट है आपको अपने क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड सारे के बिल आपको पे कर देने हैं और हाई इंटरेस्ट लोन को आपको सबसे पहले चुका देना है और इसके अलावा आपको अपनी लाइफ स्टाइल को भी थोड़ा एडजस्ट करना होगा जिसमें आप एक ऐसी लाइफ चाहिए जिसमें बहुत ज्यादा खर्च करने की जरूरत ना पड़े क्योंकि आपका आज बचाया हुआ एक-एक पैसा जो है आपका फ्यूचर में काम आएगा बजटिंग और सेविंग्स के प्रक्रिया के बाद अब बारी आती है इन्वेस्टमेंट की |
Investment Portfolio
जिसमें आपको अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करते हुए अलग-अलग जगह पर जैसे स्टॉक बॉन्ड रियल एस्टेट म्युचुअल फंड और दूसरे एसिड क्लास में आपको इन्वेस्ट करने हैं और साथ ही साथ आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि अब जहां काम कर रहे हो वहां पर अर्ली रिटायरमेंट को लेकर कोई पाबंदी न हो और ना ही आप पर कोई पेनल्टी लगाई जाए यह सारे काम करने के बाद आपका काम केवल यह रह जाएगा कि आपको टाइम टू टाइम अपने बजट सेविंग और इन्वेस्टमेंट को टाइम टू टाइम रिव्यू करना होगा आप चाहे तो इसमें कोई प्रोफेशनल बंदे की हेल्प भी ले सकते हैं एक प्रोफेशनल प्लानर की हेल्प से आपको एक विड्रोल स्टडी बनानी चाहिए कि आखिर कैसे आप अपने रिटायरमेंट के बाद इन्वेस्टमेंट के फंड्स को वापस लेंगे और किस तरह की लाइफ स्टाइल आप उन पैसों के जरिए जिएंगे एक अच्छा प्रोफेशनल बंदा ही आपको इन्फ्लेशन और इंटरेस्ट रेट और मार्केट कंडीशंस जैसे फैक्टर समझ सकता है लेकिन जो भी हो आपको इतना तो पता होना ही चाहिए की फाइनेंशियल फ्रीडम एक लांग टर्म गोल है जिसके लिए आपको पेशेंस एंड डिसीप्लिन बनाकर रखना होगा |