Kam salary se amir kaise bane 2025

इस पोस्ट में हम आपके लिए जो ऐसे इजी रूल्स लेकर आए हैं जिन्हें अगर आप फॉलो करते हैं और याद रखते हैं तो आपको अमीर होने से खुद भगवान भी नहीं रोक सकते हैं  इस पोस्ट में आपको बड़े-बड़े अरबपति ख़राब पति के सिगरेट बताने वाला हूं कैसे वह लोग जो है इतना ज्यादा अमीर बने हुए हैं  और आपको यह भी जानने को मिलेगी कि कैसे वह लोग रिस्क फ्री और कैलकुलेटर रिस्क लेकर जो है  इतना ज्यादा अमीर बने हुए हैं |

Rule Of 72

 पहले रूल का नाम है रूल ऑफ 72  क्या है रूल ऑफ़ 72 अगर आप कोई इंवेस्टमेंट करते हैं तो आपका इन्वेस्टमेंट कितने समय में डबल हो जाएगा यही बताता है यह रूल ऑफ 72   इसमें एक बोनस टिप्स भी है अगर आपको अपने पैसा दोसर में डबल कर रहे हैं तो यह रूल आपको यही बताया कि इसके लिए आपको  सालाना कितने रिटर्न चाहिए होगा  तो आखिर रूल और 72 को उसे कैसे करना है चलिए जानते हैं |

Share Market vs Bank FD

आप इमेजिन कीजिए अपने किसी म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट किया हुआ है और वहां से आपको सालाना जो है 15% का रिटर्न मिलता है तो क्या बता सकते हैं कि इस स्पीड से इस रिटर्न से आपका पैसा कितने साल में डबल होगा अगर आप ऐसे ही कैलकुलेशन करोगे तो थोड़ा सा मुश्किल जरूर है बट अगर Rule Of 72 का उसे करते हो तो बहुत ही आसानी से इसका जवाब दे सकते हो  लगभग 5 साल में जो है आपका पैसा डबल हो जाएगा  बैंक आपको सेविंग अकाउंट में 4% रिटर्न देता है तो ऐसे आपका पैसा जो है पूरे 18 साल में डबल होगा वही फिक्स डिपॉजिट में आपका पैसा पूरे 9 साल में डबल होगा |

अब सवाल आता है कि हमने इतनी फास्ट कैलकुलेशन की कैसे तो आपको बता दूं यह जादू है रूल ऑफ 22 का रूल ऑफ़ 72 कहता है कि अगर आपको यह जानना है कि आपका पैसा कितने साल में डबल होगा  तो अपने इंटरेस्ट रिटर्न को 72 से आपको डिवाइड कर देना है  जैसे कि हमने ऊपर एग्जांपल लिया था हमारे म्युचुअल फंड का जो है रिटर्न सालाना 15% है  तो हमने जो है 15 को जो है 72 से डिवाइड कर दिया इसके बाद हमें आंसर मिला 5  इसका यही मतलब है कि आपका पैसा जो है 5 साल में डबल हो जाएगा  सेम ट्रिक से यह आप यह भी जान सकते हैं कि आपका पैसा जो है कम से कम समय कैसे डबल होगा |

100 Minus Age Rule

 सबसे बड़ा मुश्किल तब आता है जब हम अपना पोर्टफोलियो सेटअप करने के लिए अपना पैसा अलग-अलग जगह इन्वेस्ट करते हैं जैसे पोर्टफोलियो म्युचुअल फंड बॉन्ड स्टॉक गोल्ड  की बट हमेशा बहुत से लोगों को यही पता नहीं होता है कि हमें अपने इनकम का कितने परसेंट अमाउंट को स्टॉक मार्केट में डालना चाहिए और कितने परसेंट अमाउंट की FD करनी चाहिए  तो स्पीड रूल काम आता है 100 – इस रूल 

 यह रूल कहता है कि अगर आप अपने आगे को 100 से माइनस करते हैं तो जितना रिजल्ट आएगा उतने परसेंट अमाउंट को आप जो है शेयर मार्केट यानी कि स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं  जैसे कि मान लीजिए अभी आपका आगे जो है 30 साल है तो आप 30 को जो है 100 से माइनस करेंगे तो हमारे पास रिजल्ट आएगा 70 यानी कि हम अपने 70% अमाउंट को स्टॉक मार्केट  में लगा सकते हैं और बचा हुआ 30 परसेंट अमाउंट को आपको किसी सेफ जगह इन्वेस्ट करना है जहां आपको बिल्कुल भी रिस्क ना हो जैसे कि हो गया FD गोल्ड  

आप में से बहुत सारे सोचते हैं कि हम केवल बिजनेस करके ही जो है अमीर बन सकते हैं या हमारी कोई लॉटरी लग गई तभी जो है हम अमीर बन सकते हैं बट आपके आसपास ऐसे बहुत से लोग मिल जाएंगे ठीक है कोई बिजनेस नहीं है जिनकी कोई लॉटरी नहीं लगी है उसे सिंपल सादा जॉब करते हैं बट फिर भी वह आपसे बहुत ज्यादा अमीर हैं |

50-30-20 Rule

 एक नॉर्मल जॉब करने वाला इंसान भी अमीर बन सकता है हां थोड़ा जाए टाइम लगेगा जरूर बट हां आप अमीर बन जरूर बन जाओगे इसके लिए भी फाइनेंस में एक रूल है 5030 और 20 का  तो आखिर यह रूल क्या है चलिए जानते हैं

अमीर बनने के लिए आपके पास से 4 चीज होनी चाहिए  पहले पैसे बचाने की आदत दूसरा रेगुलर इन्वेस्टमेंट करना तीसरा रिसर्च करना और चौथा है पैसे को सही जगह पर इन्वेस्ट करना  इन चार चीजों को आपको 5030 और 20 रूल के साथ मिलना है  और अब अमीर हो सकते हैं

salary se saving kaise kare

आपको सिंपल सा एक काम करना है कि आपकी जितनी मंथली इनकम है उसका 50 परसेंट अमाउंट जो है आपको अपने बेसिक्स नीड पर खर्च करना है  ऐसी चीज जो आपकी जरूरत है जिनके बिना आप नहीं रह सकते हो  जैसे कि खाना पानी का बिल बिजली बिल  बच्चों के स्कूल की फीस  और बहुत कुछ होगा जो आपका बेसिक नीड होगा जिसके बिना आप नहीं रह सकते हो  तो आपको अपनी सैलरी का 50% अमाउंट जो है वहां पर खर्च करना है  जैसे कि अगर आपकी सैलरी जो है 50000 है तो आपको 25000 जो है आपको अपने बेसिक नीड पर खर्च करना है

और आपको अपनी सैलरी का 30% अमाउंट जो है आपको अपनी ख्वाहिशों पर खर्च करना है  जैसे कि आपका सपना है कोई महंगा घड़ी लेने का कोई महंगा फोन लेने का  या किसी महंगे रेस्टोरेंट में पार्टी करने का कई घूमने जाने का  तो आपको भी सैलरी के 30% अमाउंट के अंदर ही जो है आपको यह सारे खर्च करने हैं  जैसे कि आपकी सैलरी कितनी है 50000 तो उसका 30% अमाउंट कितना हुआ  यानी कि आपको महीने का ₹15000 ही जो है आपको अपने ख्वाहिशों पर खर्च करना है  अब आप में से बहुत सारे बोलेंगे कि मुझे तो आईफोन लेना है और आईफोन तो आता ही डेढ़ लाख का है  तो करना कुछ नहीं है आपको ₹15000 जो है हर महीने जमा करने हैं  और 10 महीने बाद जाकर जो है आपको सिंपल वह आईफोन लेना है  बट इस बात को दिमाग बैठा लीजिए आपको अपने ख्वाहिश में जितना भी खर्च करना है वह आपकी सैलरी के 30% के अंदर ही होना चाहिए |

share market se amir kaise bane

अब आता है सबसे इंपॉर्टेंट पॉइंट आपको अपनी सैलरी का 20% बचा हुआ अमाउंट को अच्छे जगह इन्वेस्ट करना है  आपकी सैलरी होगी 50000 उसका 20% अमाउंट कितना हुआ  यानी की ₹10000 जो है आपको इन्वेस्ट करना है  और आप मानोगे नहीं यही ₹10000 जो है आपको अमीर बनाएगा  यह ₹10000 को जो है आप किसी अच्छे स्टॉक में डाल सकते हो अगर आपको स्टॉक मार्केट नॉलेज नहीं है तो  तो आप उसे पैसे को जो है किसी अच्छे म्युचुअल फंड में डाल सकते हो  तो चलिए जानते हैं कैसे आपका सैलरी का बस 10% अमाउंट आपको कैसे जो है फ्यूचर में बहुत ज्यादा अमीर बन सकता है

जैसे कि अगर आपने किसी भी एक अच्छे  म्युचुअल फंड में ₹10000 की एसआईपी स्टार्ट कर दी  और उसे म्युचुअल फंड से ज्यादा नहीं सालाना केवल आपको 15% का रिटर्न मिलने लगा  तो 30 साल बाद आपके पास होंगे 7 करोड़ से भी ज्यादा रुपए  इसके लिए अब कहीं कुछ भी नहीं करना है कोई सच नहीं करना है किसी के पास जाना नहीं है सिंपल घर बैठे आपको एक सिप अमाउंट सेट करना है एक डेट सेलेक्ट करना है उसे डेट को अपने आप जो है आपके बैंक से पैसा कट जाएगा और उसे म्युचुअल फंड के शिप में इन्वेस्ट हो जाएगा  और इससे आप फ्यूचर में बहुत ज्यादा अमीर बन सकते हैं 

 तो आशा करता हूं आपको हमारे पोस्ट बताई गई सारी बातें अच्छे समझ लग गई होगी अगर आपको हमारी बताई गई बातें अच्छी लगी तो इस पोस्ट को ज्यादा शेयर करें तो मिलते हैं आपसे किसी और पोस्ट में |

Leave a Comment