Paise se paise kaise kamaye – क्या सिर्फ पैसे बचाने से कोई फायदा है तो जवाब है हां भी और ना भी हां इसलिए क्योंकि अगर हम पैसे बचाते हैं तो कभी समय पर काम आ सकते हैं और ना इसलिए क्योंकि पैसे की कीमत समय के साथ-साथ काम होती जाती है अगर हम आज ₹1000 बचाते हैं तो महंगाई की वजह से ₹1000 की कीमत शायद कुछ साल बाद ₹1000 से कम रह जाए इसलिए पैसे बचाने के साथ-साथ हमें पैसे इन्वेस्ट करने पर भी ध्यान रखना चाहिए ताकि हमारा पैसा वक्त के साथ बढ़ता भी रहे और भविष्य में हमारी ज़रूरतें पूरी कर सके
इस पूरी दुनिया में जो कुछ भी हो रहा है कॉन्शियसली या सबकॉन्शियसली उसके पीछे एक वजह है नीड हमें भूख लगती है क्योंकि हमारी बॉडी को फंक्शन करने के लिए न्यूट्रिशन की नीड है हम job या बिजनेस करते हैं ताकि हम कुछ पैसा कमा सके जिससे हम अपनी और अपने परिवार की नीड्स को पूरा कर सके इस तरह से जब हम काम ना कर पाए क्या रिटायर हो जाए तो उसे वक्त भी हमारा खर्च और नीड्स पूरी हो सके इसलिए हमें बहुत पहले से तैयारी करना पड़ेगी और तब सिर्फ सेविंग के पैसे से काम नहीं चलेगा
FD Returns
हमें बहुत पहले से अपनी सेविंग्स को इन्वेस्ट करना पड़ेगा ताकि उसे समय के साथ गो कर सके और भविष्य में सही मायने में हमारे काम आ सके इन्वेस्टमेंट के नाम पर ट्रेडिशनल हमने सिर्फ FD यानी फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में जाना है यकीनन एक समय में इनवेस्टमेंट का बहुत अच्छा तरीका था मुझे याद है जब मैं छोटा था तो बैंक की FD की रेट 12 से 14% एनुअल थी जो एक बहुत अच्छा रिटर्न था
लेकिन आज के वक्त में FD का रिटर्न बहुत ज्यादा भी अगर है तो 7.5% है जो कंपेरटिवली बहुत कम है और भविष्य में यह और काम भी हो सकता है तो क्या इस वक्त FD एक अच्छा इन्वेस्टमेंट है शायद नहीं तो फिर क्या किया जाए यह सवाल हमारे भविष्य के लिए एक अच्छी इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटजी या प्रोडक्ट की नीड को जाहिर करता है
हमने डिस्कस किया कि हर काम के पीछे एक नीड होती है जब नीड का एहसास हो जाता है तब हम यह सोचना शुरु करते हैं कि उसे जरूर के टारगेट को पूरा करने के लिए हमें क्या स्टेप उठाने चाहिए जब हमारी वजह क्लियर हो गई कि हमें अपने रिटायरमेंट के लिए पैसे की जरूरत होगी क्या जब बच्चे बड़े हो जाएंगे तो उनकी हायर स्टडीज के लिए हमें पैसे की नीड होगी तो अब हम इस बात पर फोकस करेंगे कि हमारे उसे टारगेट तक पहुंचाने के लिए हमारे पास क्या-क्या ऑप्शंस है जिन पर हम काम कर सकते हैं
इन्वेस्टमेंट के लिए हमारे पास चार पॉपुलर इंस्ट्रूमेंट है
- FIXED DEPOSIT
- GOVERMENT BONDS
- PRIVATE CAMPANY BONDS
- STOCK MARKET
fixed income instruments

पहले फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट जैसे बैंक की fd गवर्नमेंट आफ इंडिया द्वारा इशू किए गए बॉन्ड गवर्नमेंट की एजेंसीज जैसे हट को साई गेल इनके द्वारा इशू किए गए बॉन्ड प्राइवेट कॉर्पोरेट कंपनी जैसे टाटा बजाज इनके द्वारा इशू किए गए बॉन्ड ये सारे इंस्ट्रूमेंट में रिस्क के हिसाब से रिटर्न काम ज्यादा हो सकता है जैसे सरकारी बॉन्ड में रिटर्न काम होगा बट ज्यादा सेफ होंगे प्राइवेट बॉन्ड में रिटर्न सरकारी बॉन्ड के मुकाबले ज्यादा होगा और उसी हिसाब से थोड़ा सा रिस्क भी ज्यादा होगा
Real estate income

दूसरा ऑप्शन है रियल एस्टेट जिसमें हम अपने से kamaye पैसों से कमर्शियल या नॉन कमर्शियल लैंड कोई प्लॉट अपार्टमेंट या कमर्शियल बिल्डिंग खरीद सकते हैं रियल स्टेट में हम दो तरीके से रिटर्न कमाते हैं पहले है रेंटल इनकम हमने कोई प्रॉपर्टी खरीदी और उसको रेंट पर दे दिया इस पर हमको रेंट भी मिलता है और समय के साथ-साथ जमीन या उसे प्रॉपर्टी की कीमत बढ़ने से इन्वेस्टमेंट में भी अप्रिशिएसन होता है रियल एस्टेट का एक ड्रॉबैक है कि इसमें लिक्विडिटी बहुत कम होती है यानी अगर हम कोई जमीन आज बचना चाह तो उसके लिए खरीदार ढूंढना आसान नहीं होगा और उसको बेचते में वक्त लग सकता है जिसका एक नुकसान यह है कि अगर हमें फॉरेन पैसे की जरूरत है तो शायद समय पर हम उसको bech ना पाए
GOLD AND SILVER

तीसरा ऑप्शन है इनवेस्टमेंट का एक बहुत अच्छा ऑप्शन माना जाता है भारत में सदियों से महिलाओं ने गोल्ड और सिल्वर ज्वेलरी को शौक के तौर पर बनवाया है और Shauk के साथ-साथ की अच्छा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन भी है क्योंकि बुरे समय में सोने या चांदी को बेचकर हम अपनी जरूरत पूरी कर सकते हैं और उसको बचने के लिए लिक्विडिटी यानी खरीदार भी आसानी से मिल जाते हैं
sovereign gold bond
सोना और चांदी को फिजिकल खरीदने के साथ-साथ हम सावरेन गोल्ड बॉन्ड भी खरीद सकते हैं भारत सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं जिसे हम पेपर गोल्ड भी कहते हैं इसमें फिजिकल गोल्ड के मुकाबले हमें एनुअल रिटर्न भी मिलता है और गोल्ड की वैल्यू बढ़ाने पर इस बोर्ड की वैल्यू भी बढ़ती है
Stock market

चौथा ऑप्शन है इक्विटी इक्विटी का मतलब है कोई कंपनी जो लिस्टेड है किसी स्टॉक एक्सचेंज में उसके शेयर्स को खरीदना या बेचना अब जैसे फिक्स रिटर्न वाले ऑप्शन में रिटर्न फिक्स्ड है और रिस्क भी कम है उसके ऑपोजिट इक्विटी में रिटर्न फिक्स नहीं है हालांकि अगर सही से लंबी अवधि के लिए इन्वेस्ट किया जाए तो पिछले 20 सालों में 12% एनुअल ग्रोथ तक देखा गया है वही बहुत सी वेल नोन कंपनी ने और इन एवरेज 20% तक एनुअल रिटर्न दिए इक्विटी में इन्वेस्टमेंट के लिए आपको अपॉर्चुनिटी स्किल हार्ड वर्क और बहुत सारे पेशेंट की जरूरत पड़ती है
तो दोस्तों यह है हमारा कर बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन जिससे आप जब पैसे से पैसे को कमा सकते हैं और यह सारे रियल तरीके हैं इसे सच में लोग जो है अपने पैसे से पैसे को कम रहे हैं तो आशा कर तो आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी अगर आपको पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को जरा शेयर करें और हमारे को सोशल मीडिया पर टैग भी करें
तो आशा करता हूं आप जो सीखने आए थे वह सीख चुके होंगे और आप भी पैसे से पैसा बनाना सीख गए होंगे फिर भी अगर आपको कोई डाउट है तो आप हमें कमेंट से पूछ सकते हैं हम आपको उसका जरूर से रिप्लाई करेंगे